सुशील सलाम,कांकेर-मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज कांकेर में आयोजित प्रेस वार्ता में एक दिलचस्प सवाल का जवाब बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिया.जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने सरोज पांडे के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी खत्म करने के लिए उन्हें राज्यसभा में भेजा है. इस सवाल पर CM ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि सरोज पांडे को राज्यसभा भेजने में उनकी भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी में हाईकमान जिसकी जो भूमिका तय करता है वही होता है.
उन्होंने कहा कि टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं और सबकी अपनी अपनी भूमिका होती है. मुझे कप्तान ने सेंटर पोजीशन में खेलने की जिम्मेदारी दी है,इसलिए मैं सेंटर पोजीशन पर खेल रहा हूं और जब कप्तान बैक में खेलने को कहेंगे, तब वह बैक पोजीशन पर खेलने लगेंगे.
पत्रकारों ने जब CM से पूछा कि सरोज पांडे के पिताजी का सपना है कि सरोज मुख्यमंत्री बने.इस सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पिता की इच्छा होती है कि उनकी संतान अच्छे से अच्छे पद पर जाएं. इन राजनीतिक सवालों के अलावा CM ने विकास के स्थानीय मुद्दों से जुड़े कई सवालों का भी जवाब दिया.