नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा है कि वो केंद्र सरकार से नहीं डरते हैं. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) को लेकर सरकार को जो करना है वो करे.

गुरुवार को राहुल गांधी अपने घर से निकलते ही मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने तीखे तेवर में कहा कि वह मोदी सरकार से नहीं डरते हैं. उन्होंने कहा कि वह सोचते हैं कि थोड़ा सा प्रेशर डालकर हमें चुप कर लेंगे. ऐसा नहीं होने वाला है. जो मोदी और अमित शाह जी कर रहे हैं वो लोकतंत्र के खिलाफ है.

हम ना भागने वाले हैं और ना ही किसी से डरते हैं- राहुल

हालांकि राहुल गांधी संसद में हो रही कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल नहीं हुए. राहुल गांधी अपने तीखे तेवर दिखाते हुए मीडिया से कहते नजर आए कि वह किसी से भी डरने वाले नहीं हैं और लगातार उन्हें दबाव में लेने की कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर कांग्रेस का सांसद में हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही रही बाधित