अमित शर्मा, श्योपुर। पिछले 3-4 दिनों से श्योपुर जिले के जंगल में इनामी बदमाश गुड्डा गुर्जर गिरोह का मूवमेंट होने की खबरें सामने आ रही है। इसे देखते हुए पुलिस एक्टिव हो गई है। गुरुवार को 60 से 70 पुलिसकर्मियों के साथ एसपी ने जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने जंगल में रह रहे पशु पालकाें से अपील करते हुए कहा कि बदमाशाें की एक्टिविटी दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
दरअसल, श्योपुर जिले के विजयपुर थाना इलाके से लगे हुए जंगल में लगातार हथियार बंद बदमाशों का मूवमेंट बढ़ रहा है। बदमाशों के द्वारा बस चालकों को डराया धमकाया जा रहा है और उनसे रशद वसूली भी की जा रही है। पुलिस को इस बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी। इसे देखते हुए एसपी आलोक कुमार सिंह ने जंगल में सात थाना प्रभारियों समेत 60 से 70 पुलिस कर्मियों को जंगल में उतार दिया है। जंगल में लगातार बदमाशों की सर्चिंग की जा रही है। इसके साथ ही पशु पालकों को सतर्क रहने की सलाह देने के साथ बदमाशों के मूवमेंट की जानकारी पुलिस को देने की अपील भी की जा रही है। एसपी आलोक कुमार सिंह ने पशुपालकों को मोबाइल नंबर देकर कहा कि जंगल में कोई भी गलत गतिविधि दिखे तो तत्काल फोन पर सूचना दें। पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।
बता दें कि इन दिनों श्योपुर जिले के जंगल में 75 हजार रुपए इनामी बदमाश गुड्डा गुर्जर की गैंग के होने की सूचनाएं लगातार मिल रही है। इस गैंग के बदमाशों के द्वारा लोगों को बंदूक दिखाकर डराया धमकाया भी जा रहा है। जिसे लेकर पुलिस जंगल में उतर गई है। एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि जंगल में बदमाशों के होने की सूचना पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
ASI फोन पर करता है अश्लील बातें..: महिला ने पुलिस अधिकारियों से की शिकायत, बोली- मना करने पर पति को झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक