सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। दो दिनों में 20 हजार से ज्यादा लोगों ने #HamarTiranga के साथ विशेष फ्रेम में अपडेट की अपनी प्रोफाइल फोटो अपडेट की है. आंकड़ा यहीं पर नहीं रुका है, बल्कि हर पल यह बढ़ते जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल अपडेट करते हुए लोगों से निर्धारित फोटो फ्रेम का उपयोग करने के लिए twb.nz/hamar-tiranga लिंक का उपयोग करने की अपील की है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 15 अगस्त, 2022 को हमारा भारत आजादी के 75 साल पूर्ण कर रहा है. यह आजादी हमें ऐसे ही नहीं मिली. इसके पीछे उन वीर शहीदों का बलिदान शामिल हैं, जिन्होंने हंसते हुए जान की बाजी लगा दी, ताकि आने वाली पीढ़ी एक आजाद देश की आबोहवा में सांस ले सके. आज हम उसी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और एक आजाद देश का नागरिक होने का गर्व महसूस कर पा रहे हैं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल अपडेट करते हुए तिरंगा प्रोफाइल लगाई है. इस अभियान के साथ प्रदेश के घर घर में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से हमर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील की है. हमर तिरंगा अभियान के तहत 11 से 17 अगस्त के बीच घर- घर में तिरंगा फहराया जाएगा. इसमें सरकारी व निजी प्रतिष्ठान भी शामिल होंगे. इस अभियान को लेकर प्रशासन जोर- शोर से तैयारी कर रहा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक