रायपुर. रायपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने ऐलान किया है कि रायपुर, पटना, रांची औऱ गुवाहाटी एयरपोर्ट को अप्रैल 2018 से 24 घंटे आपरेट किया जाएगा.
एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन गुरुप्रसाद मोहपात्रा ने कहा कि इन चारों एयरपोर्ट में वो सारी सुविधाएं हैं कि इनको 24 घंटे आपरेट किया जा सके. इसके साथ ही नाइट लैंडिंग की सुविधा भी इन एयरपोर्ट पर उपलब्ध है. बस, एक दिक्कत है, कि इन एयरपोर्ट्स पर इतना कम ट्रैफिक है जिसकी वजह से ही इनको 24 घंटे के लिए आपरेट नहीं किया गया था, बाकी इन एयरपोर्ट पर वो सारी फैसिलिटीज हैं जिनके चलते इनको बड़े आराम से 24 घंटे आपरेशनल रखा जा सकता है.
अब एयर ट्रैफिक में इजाफा होने के चलते इन एयरपोर्ट को 24 घंटे आपरेशनल करके देखा जाएगा. महापात्रा ने कहा कि अप्रैल 2018 से इन चारों एयरपोर्ट को 24 घंटे के लिए आपरेट किया जाएगा. गौरतलब है कि देश में 125 एयरपोर्ट हैं, जिनमें से सिर्फ 30 एयरपोर्ट ही 24 घंटे के लिए आपरेशनल हैं.
अगर सबकुछ सही रहा तो अप्रैल से रायपुर एयरपोर्ट को 24 घंटे के लिए आपरेट किया जाएगा. यानि कि आप कभी भी किसी भी शहर से रायपुर आ औऱ जा सकते हैं. ये वाकई में रायपुर वालों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.