वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. NSUI ने आज अप्रेंटिस युवाओं के समर्थन और मांगों के साथ SECL मुख्यालय का घेराव कर जमकर हल्ला बोला. प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के हजारों अप्रेंटिस भी इस हल्ला बोल आंदोलन में शामिल रहे. प्रदर्शन से SECL मुख्यालय का कामकाज ठप रहा. अधिकारी-कर्मचारियों को गेट के बाहर ही रुकना पड़ा. प्रदर्शनकारी मांगों को लेकर SECL मुख्यालय गेट में ही धरने पर बैठ गए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों पर अड़े रहे.

NSUI और अप्रेंटिस प्रदर्शनकारियों ने बताया कि, उनकी प्रमुख रूप से दो मांग हैं. जिसमें अप्रेंटिस मजदूरों से लिए नियम विरुद्ध काम का भुगतान और नियमितीकरण एक्ट में बदलाव तक कांट्रेक्टर बेस में रोजगार देने की मांग शामिल है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि, बीते 38 दिन से वे मांगों को लेकर एसईसीएल मुख्यालय के बाहर धरना आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन SECL प्रबंधन उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं ले रहा है. लिहाजा इसे लेकर आज प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से आए अप्रेंटिस SECL के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन कर मुख्यालय का घेराव कर रहे हैं.

वहीं अप्रेंटिस के इस आंदोलन को NSUI ने भी अपना समर्थन दिया है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मांगें पूरी नहीं होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. इधर एसईसीएल मुख्यालय के घेराव से मुख्यालय का कामकाज ठप रहा. प्रदर्शनकारी सुबह से ही एसएससीएल मुख्यालय के गेट को घेरकर धरने में बैठे रहे, जिससे मुख्यालय का एक भी कर्मचारी अंदर नहीं जा सका. इधर SECL प्रबंधन की माने तो प्रदर्शनकारियों से लगातार बात की जा रही है. प्रदर्शनकारियों से लिखित में अप्रेंटिस साथियों की सूची मांगी गई है. साथ ही कांट्रेक्ट बेस में उन्हें रोजगार और काम का भुगतान देने का भी आश्वासन दिया गया है.