CG NEWS: कवर्धा. छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, पुरातत्विक और जनआस्था के केन्द्र बाबा भोरमदेव मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश के समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रर्थना की. उन्होंने शिव जी की विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए जलाभिषेक किया और महाआरती में शामिल भी हुए.
उन्होंने बताया कि, कबीरधाम का भोरमदेव मंदिर एक जनआस्था का विशाल केन्द्र है. यहां सदियों से पवित्र सावन माह में पदयात्रा और कावंडियों द्वारा मां नर्मदा सहित अन्य पवित्र स्थलों से जल लाने की परम्परा है. उन्होंने कहा कि मेरा भी इस मंदिर से विशेष लगाव और आस्था है. जब भी कोई अवसर मिलता है, यहां आने का तो समय निकाल कर यहां विधिवत पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने जरूर आता हूंं. इससे मुझे मन में शांति और आंनद की अनुभूति भी होती है.
बता दें कि, पवित्र श्रावण मास चल रहा है. पूरे सावन माह में बाबा भोरमदेव मंदिर और कवर्धा के प्राचीन बूढ़ा महादेव मंदिर में पदयात्रा कर हजारों कांवडिया और श्रद्धालुगण आते हैं. जहां मंत्री अकबर ने पूजा-अर्चना के बाद मंदिर में आए सैकड़ों श्रद्धालुओं से भेंट-मुलाकात करते हुए सभी का अभिवादन भी स्वीकार किया. इस अवसर पर क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनधि उपस्थित थे.
देखें वीडियो-
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक