रायपुर। अंबिकापुर कलेक्टर कुंदन कुमार विवादों के घेरे में है. अंबिकापुर जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक सूचना अधिकारी सुखसागर वारे और सहायक संचालक दर्शन सिंह सिदार ने कलेक्टर कुंदन कुमार के अभद्र भाषा का प्रयोग करने व धमकी देने की शिकायत करते हुए छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ से मदद की गुहार लगाई है.
अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष को लिखे पत्र में बताया कि 3 अगस्त को शाम 7 बजे सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के द्वारा जिला जनसंपर्क कार्यालय अम्बिकापुर में पदस्थ सहायक संचालक एवं सहायक सूचना अधिकारी को अपने कार्यालयीन कक्ष में बुलाकर कार्यक्रम कव्हरेज एवं समाचार को लेकर अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए गाली-गलौच किया गया. इसके साथ ही धमकी दी गई कि तुम लोग कलेक्टर का पावर नहीं जानते, अगर मेरे को गुस्सा आ गया तो तुम दोनों कहीं दिखाई नहीं दोगे. तुम लोग केवल सीएम का ही कार्य करते हो, मेरे खिलाफ साजिश रचते हो, कहते हुए बहुत ही अमर्यादित ढंग से पेश होकर बदतमीजी की.
इस संबंध में यह कहना है कि 2 अगस्त को कलेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश एवं बयान के आधार पर समाचार जारी किया गया. उक्त समाचार को कलेक्टर द्वारा असत्य करार देते हुए साजिश के तहत जारी करने की बात कहते हुए हमारे साथ अभद्र सलूक किया गया. दोनों ने कहा कि कलेक्टर जिले का एक प्रमुख जिम्मेदार अधिकारी होता है उनके इस प्रकार के अभद्र व्यवहार से हम मानसिक रूप से प्रताड़ित और क्षुब्ध हैं. इसके साथ ही कहा कि अगर हमारे साथ कोई भी अप्रिय घटना निर्मित होती है, तो उसके लिए पूर्ण जिम्मेदार कलेक्टर कुंदन कुमार होंगे.
अंबिकापुर से सीतापुर किया ट्रांसफर
इधर जनसंपर्क अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष से शिकायत की, उधर दूसरी ओर सरगुजा कलेक्टर ने सूचना सहायक सुखसागर वारे को सीतापुर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में अटैच कर दिया. सुखसागर वाले सीतापुर ब्लॉक में संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे.
संघ की आपात बैठक में होगा फैसला
मामले में लल्लूराम डॉट कॉम ने जानकारी लेने के लिए जब कलेक्टर कुंदन कुमार को फोन किया तो उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला. वहीं दूसरी ओर जनसंपर्क अधिकारी के आवेदन पर छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ आपात बैठक करने जा रही है, जिसमें इस विषय पर चर्चा करने के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक