अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. नक्सली हमले में शहीद हुए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के जाबांज उप निरीक्षक युगल किशोर वर्मा को उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर याद किया गया. पलारी थाना परिसर स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर उनके परिजनों के साथ पलारी पुलिस परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उनके गृह ग्राम कनकी में भी परिजनों सहित ग्रामवासियों ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
5 साल पहले 6 अगस्त को राजनांदगांव जिले के भावे के जंगलों में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में बहादुरी से लड़ते हुए युगल किशोर वर्मा शहीद हो गए थे. शहीद सब इंसपेक्टर वर्मा ने साल 2008 में पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर चयनित होकर नक्सल प्रभावित जिलों दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में अपनी सेवाएं दी. जिला राजनांदगांव में नक्सली उन्मूलन के लिए गठित E-30 टीम के प्रभारी पद पर रहते हुए 6.8.2017 को नक्सली मुठभेड़ में सिर पर गोली लगने से शहीद हुए. इन्होंने अपने 9 साल के सेवा काल में 58 बार नक्सली मुठभेड़ का सामना किया था. आज उनके नक्शेकदम और उनके सपनों को पूरा करने उनकी पत्नी माधुरी वर्मा भी पुलिस मे अपनी सेवा दे रही हैं.
परिजन और गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित
शहीद वर्मा के गृह ग्राम कनकी में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. जिसमें उनके परिजनो समेत नंद कुमार वर्मा, शैलेश नितिन त्रिवेदी, हितेंद्र ठाकुर, उमाशंकर, मनोज, गोपी साहू, मनीष, पवन, ताजेंद्र, हेमंत वर्मा, टीआई प्रमोद सिंह समेत जनप्रतिनिधि समेत अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय निवासी भी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : विश्व स्तनपान सप्ताह : श्री नारायणा हॉस्पिटल में हुआ सेमिनार, डाॅक्टरों ने मां के दूध से बच्चे को होने वाले फायदे बताए
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक