रायपुर. मतदाता अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से घर बैठे लिंक कर सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में मतदाताओं के आधार नंबर लेने के लिए निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए वोटर हेल्प लाइन, गरुड़ एप्प जारी किया गया हैं. वेब पोर्टल nvsp.in से स्वयं या अपने बीएलओ के मदद से भी मतदाता वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं.

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने भी जिले के मतदाताओं से जल्द से जल्द अपने वोटर कार्ड-आधार कार्ड लिंक करने की अपील की है. मतदाता वेब लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen से एप्प डाउन लोड कर सकते है.

इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड की फोटोकॉपी साझा ना करने वाली सलाह को मोदी सरकार ने लिया वापस, जारी किया स्पष्टीकरण

कोई भी मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप या nvsp.in मैं स्वयं को रजिस्टर कर अपने स्वयं का एवं अपने परिवार और मित्रों का आधार नंबर मतदाता सूची में अपडेट कर सकता है. इसके लिए मतदाता को फॉर्म 6 बी की सभी जानकारी अपडेट करना होगा. आधार अपडेशन से डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान और मतदान के समय मतदाताओं की पहचान में सुविधा होगी.

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने रायपुर जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर स्वयं को उसमें पंजीकृत करें और अपने व अपने परिवार के सदस्यों के आधार नंबर अपडेट करें और स्वतंत्र निष्पक्ष निर्वाचन में अपना योगदान दें.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक