नई दिल्ली. कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमित शाह के बयान पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के कैंपेन को बढ़िया शुरुआत दी है.

राहुल ने ट्वीट करके कहा है कि अब जबकि बीजेपी आईटी सेल ने कर्नाटक चुनाव की घोषणा कर दी है तो टॉप सीक्रेट कैंपेन वीडियो भी देख लिया जाए. यह बीजेपी अध्यक्ष की ओर से तोहफा है. कर्नाटक में हमारे कैंपेन की जबर्दस्त शुरुआत हुई है. वह कहते हैं कि येदियुरप्पा ने अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार चलाई है. यह सच है.’ इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी इस पर तंज कस चुके हैं.

गौतरलब है कि आज कर्नाटक दौरे के दौरान अमित शाह एक प्रेस कांफ्रेंस ले रहे थे. इसी दौरान उनकी जुबान फिसली और उन्होंने सिद्धारमैया की जगह येदुरप्पा पर सबसे भ्रष्ट सरकार का आऱोप लगा दिया. हालांकि बाजू में बैठे दूसरी बीजेपी लीडर के टोकने पर शाह ने अपनी गलती सुधारी और येदुरप्पा की जगह सिद्धारमैया सरकार को भ्रष्ट सरकार के आरोपों से घेरा.

 

इससे पहले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आखिरकार अमित शाह की ज़ुबान पर सच आ ही गया. उन्होंने अमित शाह का शुक्रिया अदा किया.