लंदन: बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच देखने पहुंचे हिंदुस्तान का हजारो करोड़ डकार चुके विजय माल्या वो भी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के साथ, ऐसे तो हजारो लोग मौजूद थे लेकिन विजय मालिया इस तरह से दमदारी के साथ मैदान में बैठ कर मैच देख कर पूरी भारत सरकार को ढेंगा दिखाया, जिसका वहां होना एक तरह से भारतीय एजेंसियों को मुंह चिड़ाने जैसा था. विजय माल्या के खिलाफ भारत में प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही किया जा रहा है ,उनके खिलाफ कई बार कोर्ट से वारंट भी जारी हो चुके हैं, लेकिन माल्या भारतीय एजेंसियों की पहुंच से दूर ब्रिटेन में खुले आम घूम रहे है, पूरी सरकार लचर बनी हुयी है, ब्रिटिश सरकार से उनके प्रत्यर्पण की कोशिशें जारी हैं लेकिन अभी तक ऐसा कुछ खाश सफलता नहीं मिली है, और जिस तरह से वो मैच का आनंद ले रहे है तो ऐसा लगता है कि उनको कोई परवाह नहीं है और वो निश्चिन्त है कि भारत सरकार चाह के भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।
देश में मौजूद उनकी संपत्ति जब्त की जा रही है लेकिन माल्या को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, माल्या की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वे एजबेस्टन के मैदान पर दर्शक दीर्घा में अन्य मेहमानों के साथ साथ सुनील गावस्कर के साथ मौजूद है और उनसे उनकी अलग से बातचीत भी हुयी, अब भारतीय मीडिया को बेशब्री इंतजार रहेगा गावस्कर के इंडिया आने का ताकि उनसे पूछा जा सके कि आपकी मुलाकात कैसी रही माल्या के साथ क्या बाते हुई क्योकि भारत सरकार एक बार छोड़ दे लेकिन भारतीय मीडिया नहीं छोड़ेगी.