मेरठ. हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पिटबुल डॉगी द्वारा मालकिन पर हमला किए जाने की खबर सामने आई थी, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. एक महीने के भीतर पिटबुल हमले की दूसरी घटना मेरठ से सामने आई है, जहां इस नस्ल के एक पालतू डॉगी ने एक नाबालिग लड़के पर हमला कर दिया. पीड़ित लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खबरों के मुताबिक, पीड़ित लड़के का नाम सलीम है, जो मवाना इलाके में सौरभ नाम की एक दुकान में प्रशिक्षु के तौर पर काम करता. शनिवार को शाम करीब छह बजे कुत्ते को घर के गेट पर बांध दिया गया था. बताया जा रहा है कि सलीम जैसे ही जाने के लिए उठा तो कुत्ते ने उसके चेहरे और गले पर हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें – पिटबुल कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला, जैसे-तैसे बची जान, लखनऊ के बाद पंजाब में भी आई घटना
स्थानीय लोगों को कुत्ते के जबड़े से सलीम को छुड़ाने में पेचकस का इस्तेमाल करना पड़ा. इसके बाद, कुत्ते ने अपने मालिक के बेटे को भी काट लिया और उसे घायल कर दिया. इस घटना के बाद से मालिक घर में ताला लगाकर फरार हो गया है. अंचल अधिकारी (सीओ) उदय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक