कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस नव निर्वाचित महापौर और एमआईएम पार्टी के पार्षदों के लिए आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद-भारत माता की जय के नारे के बीच असदुद्दीन ओवैसी और AIMIM पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए गए. AIMIM की महिला पार्षद ने नारे लगाए हैं.
पूर्व सीएम कमलनाथ की मुख्य अतिथि में जबलपुर के वेटनरी ग्राउंड में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया था. जिसमें कांग्रेस के चारों विधायक, पूर्व मंत्री और 12 संतों को भी बुलाया गया. जहां कांग्रेस के नवनिर्वाचित महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया.
शपथ ग्रहण समारोह के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM जिंदाबाद के भी नारे लगाए गए. AIMIM की महिला पार्षद समरीन कुरैशी ने हिंदुस्तान जिंदाबाद-भारत माता की जय के नारे के बीच AIMIM जिंदाबाद के नारे लगाए. एमआईएम की पार्षद समीरन कुरैशी रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड नंबर 11 से एमआईएम पार्टी से पार्षद बनी है. बता दें कि पहली बार जबलपुर में एमआईएम के दो पार्षद चुनकर आए हैं.
एमआईएम पार्षदों का कहना है कि कलेक्टर के बुलावे पर शपथ ग्रहण समारोह में आए थे. कांग्रेस के मंच में शपथ ग्रहण किया गया. लेकिन अभी खुलकर समर्थन की बात सामने नहीं आई है. पार्षदों का कहना है कि पार्टी आलाकमान जैसा निर्णय लेगी, उस आधार पर आगे किया जाएगा.
निर्दलीय पार्षद नहीं पढ़ पाए शपथ
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान निर्दलीय पार्षद शफीक हीराबाई ठीक ढंग से अपनी शपथ भी नहीं पढ़ पाए. उनका कहना है कि उनका शपथ पत्र भीग गया था, लिहाजा वह ठीक से मंच पर शपथ नहीं पढ़ पाए. शफीक हीराबाई का कहना है कि वह देरी से पहुंचे थे. कुछ घबराहट भी उनके मन में थी. जिसके चलते वह शपथ पढ़ते समय थोड़ा घबरा गए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक