मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह गांव तुल्हेड़ी में एक कच्चे मकान की छत पर आकाशीय बिजली गिरने से सो रहे मां-बेटे की मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान मुन्ना (50) और अंगूरी (72) के रूप मे हुई है.

जानकारी के मुताबिक, मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव तुल्हेड़ी निवासी मुन्ना अपनी मां अंगूरी के साथ एक कच्चे मकान में सो रहा था. रविवार सुबह चार बजे बारिश के दौरान अचानक से उसके मकान पर तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे कच्चे मकान की छत भरभराकर नीचे गिर गई, जिसमें मां और बेटा की छत के मलबे के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आवाज सुनकर मुन्ना की पुत्री फरहीन जाग उठी और देखा तो मकान की छत गिरी हुई है. उसने शोर मचाया. शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य जाग गए. और स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और मलबा हटाकर दोनों के शव बाहर निकाले. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मीरापुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें – बड़ा हादसा : बारिश में निर्माणाधीन मकान की गिरी दीवार, मलबे में दबे 7 बच्चे, 2 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

बता दें कि आकाशीय बिजली का असर इतना जबरदस्त था कि छत में डाले गए लोहे के गार्टर प्लास्टिक की तरह से मुड़े हुए थे. अपर जिला मजिस्ट्रेट खतौली जीत सिंह राय ने घटना का निरीक्षण करने के दौरान मृतक की पत्नी खुशीर्दा और पुत्रियों को कच्चे मकान के दूसरे कमरों में रहते हुए देखा तो मौके पर मौजूद लेखपाल और ग्राम प्रधान को निर्देश देते हुए उन लोगों को एक ग्रामीण के पक्के मकान में भिजवाने के निर्देश दिए. साथ ही मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद तथा मकान निर्माण का आश्वासन दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक