Govt Jobs AIIMS : एम्स रायबरेली में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है. एम्स रायबरेली में सीनियर रेजिडेंट की भर्ती रेजिडेंसी स्कीम के तहत हो रही है. यहां सीनियर रेजिडेंट की कुल 41 वैकेंसी है. इसके लिए MBBS/ BDS/ MD/ MS/ DNB योग्यता वाले आवेदन कर सकते हैं. नोटिस के अनुसार, एम्स रायबरेली में सीनियर रेजिडेंट की भर्ती शुरुआत में एक साल के लिए होगी. परफॉर्मेंस के बाद इसे बढ़ाकर दो साल तक किया जा सकता है.

आवश्यक शैक्षिक योग्यता
संबंधित स्पेशिलिटी में MD/MS/DNB जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री. जबकि पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के लिए एमडी पैथोलॉजी या एमडी लैब मेडिसिन होना चाहिए. इसके अलावा सेंट्रल/स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है.

आयु सीमा
सीनियर रेजिडेंट पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 45 साल होनी चाहिए. एससी व एसटी कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी.

सीनियर रेजिडेट की सैलरी पे मैट्रिक्स (लेवल-11) के साथ कम से कम 67700 रुपये+एनपीए

आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/इडब्लूएस- 1000 रुपये
एससी/एसटी- 800 रुपये
दिव्यांग- आवेदन शुल्क से छूट

देखिए नोटिफिकेशन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus