गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । भगवान और मां के बाद अगर किसी का दर्जा सबसे ऊपर होता है तो वो है गुरु-शिक्षक. कहते हैं शिक्षक छात्रों के भविष्य के निर्माता होते हैं, अगर शिक्षक स्वयं अंधकार में हो तो नौनिहालों के भविष्य क्या होगा ?
ताजा मामला मरवाही विकासखंड के प्राथमिक शाला पथर्री का है. जहां मरवाही खंड शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शाला पथर्री निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान विद्यालय में पदस्थ शिक्षक दिलीप जायसवाल शराब के नशे में चूर दिखे.
BEO ने आनन फानन में इमरजेंसी सेवा को कॉल कर बुलाया. उसे मुलाहिजा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही भेजा. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ये शिक्षक पहले भी स्कूल में शराब सेवन करके आते रहे हैं. स्कूल के कुछ शिक्षक तो लगातार गायब भी रहते हैं.
इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या 48 है. यहां पढ़ने लिखने वाले छात्रों ने बताया कि अक्सर शिक्षक देरी से आते हैं. शराब के नसे में चूर रहते हैं. पढ़ाई लिखाई में शिक्षक कोई रुचि नहीं लेते. कई बार शिकायत करने पर भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती है.
बीईओ मरवाही ने शिक्षक पर कार्यवाही करते हुए नोटिस देकर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के लिए भेज दिया है. आदिवासी आंचल के दूरस्थ स्कूलों के शिक्षक लगातार अपनी ड्यूटी से भी बिना बताए गायब रहते हैं. शराबी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
देखिए VIDEO-
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक