CG NEWS: रायपुर. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पर निशाना साधा है. धरमलाल कौशिक ने कहा प्रदेश पूरी तरह से अपराध का गढ़ बना गया है. अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार कोई भी जिम्मेदारी नहीं दिखा रही है. प्रदेश के गृहमंत्री का पता नहीं वे कहां है? लगता है कि उन्हें मिस्टर इंडिया फिल्म की घड़ी मिल गयी है, जिसे दबाते ही वे गायब हो जाते हैं.

आगे उन्होंने कहा कि, पूरा प्रदेश अपराधियों की गिरफ्त में है और गृहमंत्री मौनी बाबा का रूप धारण कर लिए हैं. समय रहते पुलिस अमले को आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्हें निर्देशित करना चाहिए और इसके साथ ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई करनी चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने यह भी कहा कि, रायपुर में सरेआम गोलीबारी हो जाती है. बिलासपुर में पुलिस पर अपराधी इस कदर हावी हैं कि पुलिस पर हमला कर देते हैं. इससे पुलिस के मनोबल पर असर पड़ सकता है. इसके साथ ही प्रदेश के हर जिले में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. अनाचार, अपहरण, चाकूबाजी, चोरी की घटनाएं हर दिन हो रही हैं. जिसके कारण भय का वातावरण बन गया है. इसके लिए प्रदेश की कांग्रेस की सरकार जिम्मेदार है.
पुलिस अपना मूल कार्य छोड़कर अन्य कार्य में लगी रहती है. नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत को लेकर तत्काल समीक्षा होनी चाहिए, जिससे अपराध पर अंकुश लग सके.