CG NEWS: रायपुर. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 अब ज्यादा दूर नहीं है. इस साल के अंत में यानी दिसंबर 2022 में 68 सीटों पर विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को समाप्त हो जाएगा. वहीं चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने कुछ दिनों पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. ऐसे में चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने आज हिमाचल के नेताओं से मुलाकात कर चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की है.
बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश ने हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा को ध्यान में रखते हुए पर्यवेक्षक की भूमिका में कमर कस ली है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शिमला में हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए हिमाचल के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ चुनावों की रणनीति को लेकर चर्चा की है.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के चुनावी ट्रेंड की बात की जाए तो यहां 1985 के बाद से कोई भी पार्टी लगातार दो बार सत्ता में वापसी नहीं कर पाई है. 1985 में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में लगातार दो बार आई थी, उसके बाद से आज तक किसी भी पार्टी ने लगातार दो बार हिमाचल प्रदेश में सरकार नहीं बनाई. हालांकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में दोबारा सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में चुनावी ट्रेंड को देखते हुए कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति बनाना शुरु कर दिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक