CG Forest Guard Recruitment 2022: वन विभाग में फारेस्ट गार्ड के 291 पदों पर भर्ती के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है. इन पदों पर भर्ती के लिए अगले महीने यानी सितंबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. फारेस्ट गार्ड भर्ती के लिए कुछ महीने पहले ही आवेदन मंगाए गए थे.
इन पदों के लिए 1.63 लाख आवेदन जमा हुए हैं. एक पद के लिए 560 दावेदार हैं. पहले फिजिकल टेस्ट होगा. इसके बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी. वन विभाग 6 सर्कल के लिए एक साथ पदों पर भर्ती निकाली है.
विभाग के अफसरों के अनुसार भर्ती दो चरण में होगी. सितंबर में होने वाले पहले चरण में फिजिकल टेस्ट होगा. इसके तहत दौड़-लंबी कूद समेत अन्य टेस्ट लिए जाएंगे. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, कांकेर, सरगुजा में फिजिकल टेस्ट आयोजित होंगे.
इसमें पात्र होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. लिखित परीक्षा व्यापमं लेगा. इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव भेज दिया जाएगा.