बर्मिंघम। राष्ट्रमंडल खेलों (CWG 2020) में हॉकी का फाइनल मैच आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. अगर भारत मैच में आस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहता है तो यह राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का पहला स्वर्ण पदक होगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम 2010 के दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स और 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ के फाइनल में पहुंची थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को गोल्ड मेडल के मैच में हराया था. भारतीय हॉकी टीम ने प्रतियोगिता में अब तक अजेय रही है. ग्रुप के पहले मैच में भारत ने घाना को 11-0 से हराया था. वहीं दूसरे मैच में टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-4 से ड्रॉ खेला था. वेल्स के खिलाफ तीसरा मैच खेलते हुए भारत ने 4-1 से जीत हासिल की थी.
इस तरह से पूल-बी में पहले नंबर पर रहने वाली भारतीय टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला पुल-ए की दूसरे नंबर की टीम रही दक्षिण अफ्रीका से था, जिसे भारत ने 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं दूसरी ओर पुल-ए में पहले स्थान पर रही आस्ट्रेलिया की टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला पुल-बी की दो नंबर की टीम इंग्लैंड से हुआ, जिसे 3-2 से पराजित कर आस्ट्रेलिया ने फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की.
गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में पदक जीतने से नाकाम रही भारतीय टीम नए उत्साह के साथ फाइनल मुकाबले में उतरेगी. मुख्य कोच ग्राहम रीड के मार्गदर्शन में बेहतर प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम मुकाबले में 17 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी. इन 17 खिलाड़ियों में रोटेशन होगा और एक समय पर 11 खिलाड़ी मैदान पर होंगे. दरअसल, इंडियन मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद चोटिल हो गए हैं. उन्हें 4 हफ्ते रेस्ट की सलाह दी गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक