शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की गूंज अब दिल्ली तक सुनाई देने लगी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भूपेश बघेल सरकार की योजना के कायल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोधन न्याय योजना की तारीफ करने पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि ये गर्व की बात है. छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी को सबक सिखाया है.

रविन्द्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए बेहद सौभाग्य की बात है. नीति आयोग की गवर्निंग बैठक में गोधन न्याय मिशन की तारीफ की. यह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है. हम सबके लिए गर्व की बात है.

बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन के संभावना पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि बीजेपी के सबसे कुशल रणनीतिकार के रूप में अजय जामवाल को भेजा गया है. बीजेपी को जनता ने ऐसा सबक सिखाया कि वह हताशा से उबर नहीं पा रही है. इसलिए डी पुरंदेश्वरी से लेकर और लोग भी आए. मुझे लगता है नेतृत्व परिवर्तन से कुछ होगा नहीं.

वहीं लंपी वायरस को लेकर मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई मामला नहीं है. छत्तीसगढ़ में सभी गौठान समितियां अलर्ट मोड पर हैं. जो भी स्थिति है, उस पर नजर रखी जा रही है. इसका टीका केंद्र से मिलता है.

वहीं प्रदेश में फैल रहे स्वाइन फ्लू की वजह से हुई पहली मौत पर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने कोरोना का असर 2 साल तक देखा था. स्वाइन फ्लू की भी दस्तक छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रही है. एक मौत का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इसकी सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं. फिलहाल छत्तीसगढ़ में बहुत ज्यादा यह वायरस फैलने जैसी गुंजाइश नहीं है. स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी है. बावजूद इसके प्रिकॉशन की जरूरत है.

मुख्यमंत्री के हिमाचल प्रदेश दौरे पर मंत्री रविंद्र चौबे ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में हवा चल रही है. हमारे मुखिया को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है. मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश में क्वाडिनेट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

महिला टीचर बनी हैवान: हैंडराइटिंग अच्छी नहीं होने पर तीसरी कक्षा के बच्चे को बेरहमी से पीटा, मासूम के शरीर पर कई जगह गहरे घाव उभरे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus