रायपुर. बिरगांव व्यास तालाब स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आज आखिरी सावन सोमवार में विशेष पूजा अर्चना की गई. जिसमें प्रमुख रुप से रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा मौजूद थे. वही जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा भी सपरिवार शामिल हुए. सत्यनारायण शर्मा ने परिवार के साथ भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया और क्षेत्र की जनता के लिए प्रार्थना की.

बता दें कि सावन के महीने में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है. पंकज शर्मा ने यह अभिषेक क्षेत्र की जनता के जीवन में खुशहाली के लिए किया और उनकी सुख समृद्धि की प्रार्थना की. उनके साथ बिरगांव के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे. वहीं व्यास तालाब के किनारे भव्य भोग भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक सत्यनारायण ने मौजूद लोगों को खुद परोसकर भोजन कराया. हजारों की संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया.

भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

पूरे बिरगांव में आज एक धार्मिक वातावरण निर्मित हो गया था. जिसमें सभी शिव भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे थे. चारो तरफ बोल बम और हर-हर महादेव के नारे लग रहे थे. लोग भक्ति रस में डूबे हुए नजर आए. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिरगांव ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी, महापौर नंद लाल देवांगन, सभापति कृपाराम निषाद, आशीष दुबे, पार्षद उबारन बंजारे, रियाज खान, ओम प्रकाश साहू, रितेश सिंह, शकील अहमद, चंदन पाल, जिया, राकेश यादव, हनी बग्गा, बैसाखु सागर, रमेश साहू, विजय टंडन, हेमंत पटेल उबारन बंजारे, बाबूलाल कुर्रे, ईश्वर बंजारे, संतोष साहू, जीत सिंह, राधे वर्मा,ओमप्रकाश साहू, दीपक साहू , जयशंकर तिवारी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : भूत, बेताल और नंदी के साथ जलाभिषेक करने पहुंचे भोलेनाथ, अंतिम सावन सोमवार पर शिवमय हुआ भूतेश्वरनाथ…