महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ दो सदस्यीय सरकार चलाने के 40 दिन बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को मिनी-कैबिनेट विस्तार करेंगे. नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने कहा कि आगामी विधानमंडल सत्र के सुचारु संचालन के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार छोटे पैमाने पर होगा.

पवार ने बताया कि “फडणवीस ने मुझे सूचित करने के लिए बुलाया और मुझे शपथ समारोह में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया. मैं वहां मौजूद रहूंगा”. उपलब्ध संकेतों के अनुसार, शिंदे गुट और भाजपा दोनों के लगभग एक दर्जन विधायक मुख्यमंत्री द्वारा बनाई जाने वाली पहली कैबिनेट टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं.

बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ सहयोगियों और विपक्षी राकांपा, कांग्रेस, शिवसेना और अन्य के दबाव पर कैबिनेट विस्तार किया जा रहा है.

ये हो सकते हैं नए मंत्री

बीजेपी से चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, राधाकृष्ण विखे पाटिल, गिरीश महाजन, रवींद्र चव्हाण, मंगल प्रभात लोढ़ा, किसान कठौर और नितेश राणे को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. वहीं दादा भुस, संदीपन भुमरे, उदय सामंत, गुलाबराव पाटिल, संजय शीर्षठ और अनिल बाबर को शिवसेना से मंत्री बनाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : OMG! सूर्य में दो हफ्तों के भीतर 35 विस्फोट, जाने तो क्या होगा नुकसान