Chhattisgarh IT Raid: प्रतीक चौहान. रायपुर. करीब 5-6 दिन पहले 250 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ने छत्तीसगढ़ के स्टील और पावर प्लांट कारोबारियों के कई ठिकानों में छापा मारा था. इसमें निर्माण टीएमटी, ग्रेविटी स्पंज एंड पावर, धनकुण्ड स्टील और मारुति फेरो के ठिकानों पर दबिश दी गई थी. ये छापा सभी डायरेक्टरों के घर ऑफिस के अलावा कंपनी के सीए समेत उनके कर्मचारियों के घर भी टीम ने छापा मारकर दस्तावेजों की पड़ताल की है.
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक ये पूरी कार्रवाई कर टीम सोमवार को वापस लौटी है. इस कार्रवाई की के दौरान जैसे ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम छापा मारने पहुंची वैसे ही ग्रेविटी स्पंज एंड पावर के मालिक धीरज साव बीमार पड़ गए और आज भी एक निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
वहीं निर्माण टीएमटी के फरिश्ता कॉम्प्लेक्स स्थित ऑफिस से कई बोगस कंपनियों के दस्तावेज मिले है. इस पूरे छापे में आयकर विभाग को 500 करोड़ रुपए से अधिक की गड़बड़ी मिली है. हालांकि इस पूरे मामले में आयकर विभाग अधिकृत रूप से जानकारी नहीं दी है. लेकिन विभाग जल्द इस पूरी कार्रवाई से संबंधित जानकारी जारी करने की तैयारी में है.
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक इन तमाम टीएमटी कारोबारियों के पास से कच्चे में कोयला खरीदने के कई दस्तावेज मिले है.
रायगढ़ और कोरबा में भी पड़ी थी दबिश
रायपुर के अलावा आयकर विभाग ने रायगढ़ और कोरबा जिले में भी दबिश दी थी. सुबह सुबह राजधानी रायपुर में सीआरपीएफ के जवानों के साथ आयकर विभाग की टीम पहुंची है. इसके बाद धीरे-धीरे अन्य जिलों में भी आयकर विभाग की टीम पहुंचने की जानकारी मिलने लगी. दोपहर तक रायगढ़ और कोरबा जिले में आयकर विभाग के पहुंचने की जानकारी मिली है. इसमें रायगढ़ और कोरबा प्रमुख रुप से शामिल है.