CG NEWS: रायपुर. भाजपा में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सांसद अरुण साव को अध्यक्ष के लिए बधाई दी है. साथ ही भाजपा के इस फैसले पर आड़े हाथ लिया है. सीएम भूपेश ने कहा, आज विश्व आदिवासी दिवस है. आज ही के दिन विष्णु देव साय को प्रदेश के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. साय को प्रदेश के अध्यक्ष पद से एक दिन बाद भी हटाया जा सकता था. वहीं सीएम भूपेश के बयान को लेकर पूर्व सीएम ने भी पलटवार किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने अरुण साव को अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि, उनके नेतृत्व में बीजेपी को सफलता मिले मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही यह भी कहा कि, विष्णुदेव साय तीन बार प्रदेश अध्यक्ष, सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे हैं. पार्टी उनके अनुभवों का आगे भी लाभ लेती रहेगी.

वहीं नेता प्रतिपक्ष के बदले जाने से जुड़े सवाल पर डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि, बदलाव का विषय केंद्रीय नेतृत्व का है. आगे क्या होगा यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व का ही होगा. आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी समाज से आने वाले प्रदेश अध्यक्ष को बदले जाने के कांग्रेस के आरोप पर रमन सिंह ने कहा, कांग्रेस को पता होना चाहिए कि यह वही बीजेपी है, जिसने अनुसूचित जनजाति के लिए अलग विभाग का गठन किया. राष्ट्रपति आदिवासी वर्ग से बनी हैं.