कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। नौ साल पुराने एक मामले में जिला उपभोक्ता फोरम ने दो निजी अस्कताल के खिलाफ फैसला सुनाया है। तीन साल की मासूम बच्ची के इलाज में लापरवाही बरतने वाले दो अस्पताल पर 10 लाख रुपए का हर्जाना लगाया है। इनमें मेहरा बाल चिकित्सालय और मैस्कॉट हॉस्पिटल शामिल है।
अधिवक्ता मनोज उपाध्याय की तीन साल की बेटी गार्गी को 25 जनवरी 2013 को मेहरा बाल चिकित्सालय अनुपम नगर में डॉ डीडी शर्मा द्वारा रेफर किया गया था। गार्गी को निमोनिया की शिकायत थी। मेहरा अस्पताल में डॉक्टर आरके मेहरा, डॉ अंशुल मेहरा बच्चों के डॉक्टर की हैसियत से काम करते थे। अंशुल मेहरा खुद को एमडी पीडियाट्रिशियन यूएसए की एमडी डिग्री प्राप्त होना बताता था। अधिवक्ता उपाध्याय का कहना है कि गार्गी को निमोनिया होने के बावजूद मेहरा अस्पताल में 1 घंटे के भीतर 500 एमएल नॉर्मल स्लाइन की बोतल चढ़ा दी गई थी। स्वास्थ्य बिगड़ने पर आईवी फ्लूड दिया जाता रहा।
जिससे गार्गी के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ा। अंशुल मेहरा ने भर्ती के 3 घंटे बाद ही वेंटिलेटर की जरूरत बताते हुए मैस्कॉट हॉस्पिटल बच्ची को रेफर कर दिया।मैस्काट हॉस्पिटल सिंधी कॉलोनी कंपू के मालिक अशोक अग्रवाल थे। अस्पताल अधीक्षक के रूप में डॉ सीमा शिवहरे, बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर मनोज बंसल कार्य करते थे। मैस्कॉट हॉस्पिटल में गार्गी को पीआईसीयू में भर्ती कराया गया। इस अस्पताल में शैलेंद्र साहू और अवधेश दिवाकर को ड्यूटी डॉक्टर के रूप में तैनात किया गया था, जबकि यह होम्योपैथिक के डॉक्टर थे और पढ़ाई कर रहे थे। डॉक्टर आरके मेहरा ने गार्गी के इलाज की सीट भी बदली थी।
अंशुल मेहरा और आरके गोयल के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। बाद में इसमें 304 का इजाफा किया गया। अधिवक्ता ने जब दोनों अस्पतालों के डॉक्टरों को कोर्ट में घसीटा तो मैस्कॉट हॉस्पिटल का लाइसेंस सीएमएचओ द्वारा निरस्त कर दिया गया। 20 जनवरी 2015 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत 20 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति की राशि का आवेदन पेश किया गया था। इस मामले को इंदौर ट्रांसफर कराया गया था जहां जिला उपभोक्ता फोरम में सत्येंद्र जोशी और कुंदन चौहान सहित साधना शर्मा ने आदेश पारित किया। कोर्ट ने मेहरा अस्पताल पर पांच लाख और मैस्कॉर्ट हॉस्पिटल पर भी पांच लाख रुपए क्षति पूर्ति की राशि 1 महीने में देने के आदेश दिए गए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक