गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. लगातार चौथे दिन भी तीन हाथियों ने मरवाही क्षेत्र में उत्पात मचाया है. हाथियों ने मरवाही वन मंडल के रूमगा गांव में चार घरों को तोड़ दिया. वहीं करीब दो दर्जन किसानों के धान की फसल और बाड़ी में लगी फसल को भी नुकसान पहुंचाया है.
बांधाटोला में एक बुजुर्ग महिला को हाथियों ने घेर लिया था. वन कर्मचारियों ने शोरगुल मचाकर हाथियों को खदेड़ा और महिला की जान बचाई. छत में फंसे एक व्यक्ति को भी हाथियों के घेरे से बाहर निकाला. अभी हाथियों का दल वन मंडल के कंपार्टमेंट नंबर 2006 में मौजूद है.
मरवाही रेंज के रूमगा के बांधाटोला इलाके में तीन हाथियों के दल का आतंक जारी है. वनकर्मियों के प्रयास से दो लोगों की जान बचाई गई. हाथियों ने बीती रात बांधा टोला में एक घर को घेरा था, जिसके अंदर एक अंधी बुजुर्ग महिला थी, जबकि दूसरे घर की छत में एक व्यक्ति फंस गया था. वनकर्मियों ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनों को सुरक्षित बचाकर बाहर निकाला. बता दें कि मरवाही रेंज के रेंजर और एसडीओ का पद खाली है और दोनों पदों पर प्रभारी अधिकारी काम कर रहे हैं, जिसके चलते कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं.
देखें वीडियो –
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक