रायपुर. बिलासपुर लोकसभा सांसद को छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अरुण साव को भाजपा के नए अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं. लेकिन जिस तरह से विश्व आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी समाज के नेता विष्णुदेव साय को उनके पद से हटाया गया, यह भाजपा के आदिवासी विरोधी रवैये को प्रदर्शित करता है.
मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 32 प्रतिशत से ज्यादा आबादी आदिवासी समाज की है. राज्य के बड़े भू-भाग में आदिवासी संस्कृति पुष्पित पल्वित है. कम से कम आदिवासी दिवस के दिन ऐसा अप्रिय निर्णय नहीं लेना था. भाजपा के इस निर्णय से पूरे आदिवासी समाज की भावनाएं आहत हुई है. भाजपा का चरित्र मूलरूप से आदिवासी विरोधी है. 15 साल तक राज्य में जब भाजपा सत्ता में थी तब भी आदिवासियों की शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक उन्नति में बाधा उत्पन्न की जाती थी. विपक्ष में आने के बाद भी उनके स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आया. नंदकुमार साय के समय से अन्याय का जो दौर चला था वह विष्णुदेव तक पहुंच गया है.
संकट के दौर से गुजर रही बीजेपी- मरकाम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि चेहरा बदलने से हालात नहीं बदलने वाला है. छत्तीसगढ़ में भाजपा विश्वास के संकट के दौर से गुजर रही है. भाजपा 2018 के विधानसभा चुनाव की हार के बाद से लगातार जनता का भरोसा भाजपा चुनाव दर चुनाव खोते जा रही है. राज्य के भाजपा नेताओं ने जनता के साथ अपने कार्यकर्ताओं तथा केंद्रीय नेतृत्व का भी भरोसा खो दिया है. प्रदेश में भाजपा की बिगड़ती हालात से चिंतित भाजपा नेतृत्व ने प्रदेश संगठन में भले ही बदलाव किया है लेकिन यह कवायद फिजूल साबित होने वाली है.
जनता प्रदेश सरकार के काम से खुश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व बदलने से उसकी जनविरोधी सोच नहीं बदलने वाली. छत्तीसगढ़ की जनता ने 15 सालों के भाजपा के कुशासन को भोगा है. 15 साल बाद जनता को कांग्रेस की लोक कल्याणकारी सरकार मिली है जो किसान, मजदूर, युवा, आदिवासी, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, व्यापारी मजदूर सभी के हित के लिये योजना बनाकर उनका प्रभावी क्रियान्वयन कर रही है. जनता भूपेश सरकार के काम से खुश है. जमीन वापसी, लघु वनोपज की खरीदी, तेंदूपत्ता का मानदेय बढ़ाने, बंद स्कूलों को खोलने, कनिष्ठ चयन बोर्ड के गठन और सरगुजा-बस्तर में आदिवासियों को केंद्रित कर बनाई योजनाओं से आदिवासी समाज की उन्नति हो रही है. गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, छत्तीसगढ़ की खुशहाली के साथ-साथ देश को भी नया रास्ता दिखा रही है. ऐसे में भाजपा कुछ भी कर ले कोई भी परिवर्तन कर ले जनता का खोया भरोसा अब वापस नहीं पा सकती.
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING: चुनाव से पहले भाजपा में बड़ा बदलाव, बदले गए प्रदेश अध्यक्ष…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक