रोहित कश्यप, मुंगेली। विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर मंगलवार को जिला कलेक्टोरट परिसर स्थित जनदर्शन सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलास्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम आई मंथन ‘‘विकास की नई सोच’’ ‘‘लोगो’’ का अनावरण किया गया. जिसके बाद ‘‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’’ आकांक्षा प्लेटफार्म के माध्यम से समृद्ध किसान बायोप्लान्टेक बिलासपुर के अंतर्गत 12 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रोजगार से जोड़ा गया. इसी तरह SBI क्रेडिट कार्ड शाखा के लिए 16 आवेदकों का विभिन्न शाखाओं पर पदस्थ करने के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत जिले के 145 एनीमिक गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन प्रदाय करने के लिए पौष्टिक थाली प्रदाय कार्यक्रम की शुरूआत की गई.
इसके अलावा 5 कुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी प्रदान की गई. कार्यक्रम में बैगा जनजाति के युवाओं को सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़ने और रोजगार संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए 10 बैगा जनजाति के युवाओं को लैपटॉप और आकांक्षा कार्यक्रम के माध्यम से 10 रजिस्टर्ड हितग्राहियों को जाॅब सर्टिफिकेट और रविदास चर्म शिल्प योजना के तहत 10 हितग्राहियों को मोची पेटी प्रदान किया गया. इसी तरह एक्सीडेंट में अपने परिवार के सदस्य को खोने वाले प्राचार्य विश्वनाथ वैष्णव ने आनलाइन स्ट्रीट लाइट का अनावरण किया. कार्यक्रम में बैगा प्रकोष्ठ के माध्यम से 08 बैगा हितग्राहियों को सब्जी और मसाला मिनी किट के साथ गुड्स कैरियर योजना के अंतर्गत 01 हितग्राही को मालवाहक वाहन की चाबी दी गई.
एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए कलेक्टर राहुल देव और जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टोरेट परिसर से चार नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. चार नई एम्बुलेंस में से दो एम्बुलेंस लोरमी विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र लमनी और बिजराकछार को दिया गया है. वहीं 1 एंबुलेंस मुंगेली विकासखंड के ग्राम सेतगंगा और 01 एंबुलेंस पथरिया को दिया गया है.
कलेक्टर ने कहा आज का दिन है शुभ
कलेक्टर राहुल देव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन शुभ दिन है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से जिले के लोरमी विकासखंड अंतर्गत अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के ग्राम महामाई, बाबूटोला, बम्हनी, कटामी, मंजूरहा को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र प्रदान किया है. सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र मिलने पर इन ग्रामों का समुचित विकास होगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. आज ‘‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’’ आकांक्षा प्लेटफार्म के माध्यम से समृद्ध किसान बायोप्लान्टेक बिलासपुर के अंतर्गत 12 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराई गई है. इसी तरह SBI क्रेडिट कार्ड शाखा के लिए 16 आवेदकों का चयन कर विभिन्न शाखाओं पर पदस्थ किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी की गरिमामय उपस्थिति में ही जिला स्तरीय कार्यक्रम सफल हुआ है. इस अवसर पर सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, सागर सिंह बैस जिला अध्यक्ष कांग्रेस, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : कवि सम्मेलन : जन संस्कृति मंच के तत्वावधान में 13 अगस्त को राजधानी होगा कविता पाठ, ये कवि होंगे शामिल
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक