शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। नदी नाले उफान पर हैं। शहर की गलियां बरसाती पानी से लबालब है। प्रदेश में अभी भी बारिश जारी है। वहीं इस बारिश ने सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। शासन और जिला प्रशासन की लापरवाही नहीं रुक रही है। सिर्फ कागजों में अलर्ट जारी होता रहा है, मौके पर टीमें नदारद हैं। इस बीच इंदौर में सिस्टम के खिलाफ लोगों ने जमकर भड़ास निकाली। बरसते पानी में बैंड बाजे के साथ लोगों ने जमकर डांस किया।

भारी बारिश के कारण इंदौर शहर का हाल बेहाल है। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है कॉलोनियां ‘तालाब’ बन गई है। शहर के वार्ड 8 के रहवासियों ने जलभराव का अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। जलभराव का ढोलक बजाकर विरोध जताया। बारिश के बीच एवं घुटनों तक पानी में उतर कर नाचते नजर आए। दरअसल वार्ड के रहवासी क्षेत्रीय पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे।

रहवासी सिकंदराबाग कॉलोनी के आधे घरों में पानी भरने से नाराज थे। बताया जाता है कि कई बार शिकायत के बाद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है। कल रात से लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान है। स्थानीय प्रशासन द्वारा पानी निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

इधर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में रेड, येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम और शहडोल संभाग में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी तरह कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, डिडोंरी, सागर, अनूपपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं प्रदेश रीवा, चंबल और ग्वालियर संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। इस दौरान प्रदेश में हवा की गति 18 किमी प्रति घंटा रहेगी।

प्रेमिका ने पति और देवर के साथ मिलकर प्रेमी को दी मौतः घर बुलाकर खिलाई खाना, शराब भी पिलाई, नशे में सोने के बाद तीनों ने मिलकर मौत के घाट उतारा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus