रायपुर। रविभवन के मालिक और बिल्डर विमल जैन उनके परिवार के खिलाफ राजधानी के तेलीबांधा थाना में आज और एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. जालसाज विमल जैन और उनके बेटों के खिलाफ 1 करोड़ 43 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप है.
विशाल नगर में रहने वाले व्यवसायी रुपेश सर्राफ ने तेलीबांधा थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि साल 2012 में मैग्नेटो मॉल के पीछे स्थित जमीन का सौदा आरोपियों विमल जैन उनके बेटे वैभव जैन और वरूण जैन ने उनके साथ किया था. अनुबंध के मुताबिक उन्होंने सारी रकम आरोपियों को दे भी दी लेकिन आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री उनकी बजाय किसी और को बेच दी.
जिस जमीन का सौदा आरोपियों ने किया है उसे एक्सिस बैंक में बंधक रख कर आरोपियों ने बैंक से भी लोन ले लिया था. पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ इससे पहले थाना गोलबाजार और तेलीबांधा में पूर्व में भी अपराध दर्ज है. जिसमें आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से स्टे लिया था.
सीएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस ने स्टे कैंसिल करने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है. आपको बता दें कि विमल जैन और उनके बेटों को दो दिन पहले बिलासपुर पुलिस उनके रायपुर स्थित निवास से गिरफ्तार कर ले गई है. दोनों के खिलाफ बिलासपुर में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं.