![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Sakari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के पास सुनहरा मौका है. राज्य में बिजली विभाग में एक हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी आई है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त 2022 से शुरू होगी. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org पर जाकर 12 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1033 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों में 103 पद ईडब्ल्यूएस, 278 ओबीसी, 216 एससी और 20 एसटी वर्ग के लिए रिजर्व हैं. आवेदन फीस की बात करें तो उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी कैटेगरी के लिए 826 रुपये और अनारक्षित, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 1180 रुपये है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/Bijli-Vibhag-Bharti-1-720x410-1.jpg?w=1024)
एग्जाम दो भाग में होगा. पहले भाग में NIELIT के CCC लेवल के कंप्यूटर से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप के 50 सवाल पूछे जाएंगे. जबकि दूसरे भाग में जनरल नॉलेज, रिजनिंग, अंग्रेजी और हिंदी के 180 नंबर के 180 सवाल पूछे जाएंगे.
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी स्ट्रीम के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होना आवश्यक है. हालांकि, उम्मीदवारों की हिन्दी टाइपिंग की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी जरूरी है. वहीं, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 साल है. सैलरी की बात करें तो इन पदों पर नौकरी पाने वालों को 27,200 रुपये से लेकर 86,100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक