नेहा केशरवानी, रायपुर. कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने अरुण साव को BJP का नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता तो BJP पर विश्वास नहीं करेगी. साव कुछ कर पाने में सफल हो पाएंगे इसमें बड़ा संदेह है. नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर ये उनका दुर्भाग्य होगा.
चौबे ने ये भी कहा कि OBC वर्ग को साधने के लिए पहले भी ताराचंद साहू को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. बाद में उनकी दुर्गति हुई. उनके साथ दुर्व्यवहार करके उन्हें पद मुक्त किया था. साहू समाज इस बात को जानता है.
अरुण सज्जन व्यक्ति हैं- चौबे
मंत्री ने कहा कि अरुण साव को हम व्यक्तिगत रूप से जानते हैं. सज्जन इंसान हैं. उन्हें हृदय से बधाई देता हूं. बीजेपी के नेतृत्व ने उन पर विश्वास किया है तो अपना काम करेंगे. लेकिन उनका दुर्भाग्य है कि 15 साल डॉ. रमन सिंह की हुकूमत में इतने काले कारनामे हो गए हैं कि छत्तीसगढ़ की जनता तो भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास नहीं करेगी. कुछ कर पाने में सफल हो पाएंगे इसमें बड़ा संदेह है.
आदिवासी नेतृत्वकर्ता को हटाना दुर्भाग्य
इसके साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए रविंद्र चौबे ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस वाले दिन ही आदिवासी नेतृत्वकर्ता को हटाना भारतीय जनता पार्टी का दुर्भाग्य है.
इसे भी पढ़ें : सीएम बघेल ने नीतीश कुमार को 8वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई, कहा- एनडीए में जारी है टूट, बीजेपी से उनका कोई सहयोगी दल खुश नहीं…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक