गाजियाबाद. उत्तर भारत की पहली ऑपरेशनल हाई-टेक सिटी वेव सिटी ने एक और शानदार प्रोजेक्ट प्रीमियम रिहाइशी स्पेस के अंतर्गत ‘ऐलिगो’ लॉन्च किया है. आधुनिक वास्तुशिल्प पर आधारित ऐलिगो एक ऐसा सस्टेनेबल डेवेलपमेंट है, जो सुसभ्य और संतुलित जीवनशैली की तलाश वाले नए जमाने के लोगों की आकांक्षा पूरी करता है. यह प्रोजेक्ट 12 अगस्त को लॉन्च होना है और पहले 50 खरीददारों को त्योहारों के इस मौसम में 4.5 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा.
ऐलिगो में 8 फ्लोर के मिड-राइज रिहाइशी अपार्टमेंट हैं, जिसमें 3बीएचके प्लस 3टी सुविधाओं से भरपूर घर होंगे. हर रिहाइश से टॉप स्पैनिंग पोडियम ग्रीन्स और पार्को के विस्तृत लैंडस्केप का निर्बाध नजारा दिखेगा. इस प्रोजेक्ट में कुल 384 फ्लैट होंगे. ऐलिगो के बारे में वेव सिटी के सीओओ सी.जे. सिंह ने बताया, “वेव ग्रुप में हम टाईमलेस प्रॉपर्टी लॉन्च करने में यकीन रखते हैं, जहां निवासियों को रहन-सहन का उच्चतम मानक प्राप्त हो और आज के आधुनिक ग्राहकों की मांग पूरी हों. आकांक्षी और भरपूर रहन-सहन के इस युग में हमारी नई पेशकश प्रकृति की गोद में लग्जरी और कम्फर्ट का बेहतरीन मेल साबित होगी. मुझे आशा है की यह प्रोजेक्ट हमारे लग्जरी प्रोजेक्ट ‘वेरिडिया’ की सफलता को दोहराएगा.”
उत्कृष्ट इंटीरियर और शानदार कौशल का हॉलमार्क, ऐलिगो की हर एक सुविधा अपने उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव देने के लिए डिजाइन की गई है. यहां पर स्वीमिंगपूल युक्त क्लबहाउस, सुसज्जित जिम, बच्चों के खेलने के लिए अलग जगह, इंडोर व आउटडोर गेम्स एरिया, मल्टी परपज हॉल जैसी सुविधाएं हैं जो व्यस्त जीवन को संतुलित करने के लिए जोश और रोमांच देते हैं. ये रिहाइशें विश्व स्तरीय सुरक्षा और निगरानी सिस्टम से लैस हैं, ताकी निवासियों को पूरी सुरक्षा मिले. ऐलिगो में प्रीमियम लिविंग एरिया के साथ खुले घर, 7 फीट लंबी लिविंग रूम बालकनी, सभी कमरों में एयर कंडीशनिंग, बढ़िया डिजाइन वाले कैबिनेट के साथ मॉड्यूलर किचन है, जिससे किचन स्पेस का स्मार्ट यूज हो पाता है. इसके अलावा वायर मैश प्रोविजन के साथ यूपीवीसी स्लाइडिंग डोर हैं, वीडियो डोर कॉलिंग तथा ऐसे कई अन्य फीचर हैं. अपार्टमेंट का इंटीरियर आधुनिक एवं पारंपरिक फीचर्स का बेहतरीन संतुलन है, जहां प्रकृति का बेहतरीन मिश्रण है, जैसा की इसके नाम से भी जाहिर है.
इसे भी पढ़ें – CM योगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की शिष्टाचार भेंट, दिल्ली के इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
हरियाली से घिरे ये टॉवर मुग्ध कर देने वाले परिवेश के बीच स्थित, लग्जरी व शांति से भरपूर हैं. यहां काफी खुला एरिया है, जो प्राकृतिक रोशनी और ताजी हवा को आने देता है और साथ ही इन घरों से सिटी स्केप का बहुत शानदार नजारा दिखाई देता है. वेव सिटी के बारे में वेव सिटी उत्तर भारत में पहली ऑपरेशनल हाई-टेक सिटी है, जहां टेक्नोलॉजी और आधुनिक लग्जरी का संगम है. यहां इंटेलीजेंट, सस्टेनेबल और अत्याधुनिक आवासीय सुविधाएं हैं तथा यह दिल्ली के लैंडमार्क अक्षरधाम मंदिर से मात्र 30 मिनट की ड्राइव पर स्थित है. कई खासियतें हैं जो वेव सिटी को अन्य टाउनशिप से बेहतर साबित करती हैं जैसे की यह सबसे बड़ी प्रि-सर्टिफाइड प्लेटिनम रेटेड ग्रीन टाउनशिप है, जहां हरियाली व खुले हिस्सों के लिए बहुत सारी जगह तय की गई है.
वेव सिटी अपने निवासियों के लिए स्मार्ट व सस्टेनेबल रहन-सहन को बढ़ावा देती है. यह उन्हें स्मार्ट फीचर्स जैसे- सेंट्रल कमांड सेंटर, स्मार्ट इलेक्ट्रिक ग्रिड, इंटेलीजेंट ट्रैफिक व ट्रांस्पोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम, वाटर मैनेजमेंट सिस्टम, कुकिंग गैस मैनेजमेंट, वेस्ट मैनेजमेंट, होमलैंड सिक्युरिटी मैनेजमेंट, वैदर सबस्टेशन, वाटर मैनेजमेंट, सॉलिट वेस्ट मैनेजमेंट, सिटी पोर्टल, स्ट्रीट लाइट ऑटोमेशन और फाइबर ऑप्टिक कनेक्टिविटी प्रदान करती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक