रायपुर- जलसंसाधन विभाग ने धमतरी के भेन्ड्री वितरक नहर निर्माण में गड़बड़ी पर कार्रवाई करते हुए मगरलोड़ उपसंभाग के एसडीओ अनिल कुमार पालड़िया,सब इंजीनियर पी.के.लाल और ठेकेदार सुनील अग्रवाल को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है. विभागीय सचिव सोनमणि बोरा के निर्देश पर इन तीनों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है.
गौरतलब है कि सचिव सोनमणि बोरा ने 19 मार्च को विभागीय अधिकारियों के साथ धमतरी जिले में चल रहे निर्माणकार्यों का औचक निरीक्षण किया था.इस दौरान बोरा ने भेन्ड्री नहर वितरक के निर्माणकार्य में गंभीर लापरवाही पाई थी.उन्होनें नहर के रिमाडलिंग और सीसी लाइनिंग के काम को उखड़वा कर जांच कराई थी.इन निर्माणकार्यों में कई तरह की तकनीकी त्रुटि पाने के बाद सचिव सोनमणि बोरा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी.
ये खबर भी पढ़ें..
देखिये वीडियो: जब जलसंसाधन सचिव सोनमणि बोरा ने गुणवत्ताविहीन निर्माण की शिकायत पर नहर लाइनिंग उखड़वा कर की जांच..https://lalluram.com/inspection-of-canal-lining-by-secretary-sonmoni-borah/