रायपुर. रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज ब्रह्माकुमारी दीदीयों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी बांधी और उनके स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन के लिए मंगलकामनाएं की. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रायपुर की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्मकुमारी कमला दीदी के साथ आई ब्रह्माकुमारी सविता दीदी एवं अन्य ब्रह्माकुमारी दीदीयों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी.

सीएम बघेल ने इस स्नेह और सम्मान के लिए ब्रह्मकुमारी दीदीयों का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी वनीषा दीदी, ब्रह्मकुमारी सिमरन दीदी, ब्रह्मकुमार हिरेंद्र नायक और ब्रह्मकुमार महेश भाई सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.


सीएम को बालिकाओं ने बांधी राखी
आज शाम रक्षाबंधन के अवसर पर उनके निवास परिसर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रयास एजुकेशन सोसायटी की बालिकाओं ने राखी बांधी. बालिकाओं ने मुख्यमंत्री बघेल की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनके स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन की कामना की. मुख्यमंत्री ने बालिकाओं से उनका हालचाल जाना और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी के संरक्षक सुशील ओझा ने मुख्यमंत्री को बताया कि राजधानी रायपुर के संतोषी नगर में संचालित यह संस्था गरीब एवं जरूरतमंद परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है. बालिकाओं ने उन्हें स्मार्ट शिक्षा के लिए प्रोजेक्टर और श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी को भूमि आवंटन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया.

मुख्यमंत्री को पूर्व सांसद समेत अन्य बहनों ने बांधे रक्षासूत्र
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज शाम उनके निवास कार्यालय में पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक सहित अन्य बहनों ने राखी बांधे. बहनों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनके स्वस्थ, सुदीर्ध और सुखमय जीवन की मंगल कामना की. मुख्यमंत्री बघेल ने रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों के स्नेह के लिए उनका आभार जताया और उन्हें उपहार सामग्री भी भेंट की. इस अवसर पर उपाध्यक्ष, अन्त्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम नीता लोधी, सीमा वर्मा, शारदा देवी वर्मा व किरण सिन्हा ने भी राखी बांधकर उनके सुदीर्घ और सुखमय जीवन की मंगल कामना की.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक