संजीव शर्मा, कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में दो सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 1 महिला समेत 4 युवक शामिल हैं, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक अपनी बहन के घर राखी बंधवाने जा रहा था, लेकिन हादसे में उसकी मौत हो गई. मृतकों के शव और घायलों को केशकाल के अस्पताल लाया गया है. मामला जिले के धनोरा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, धनोरा के पास स्थित कररापारा गांव में हादसा हुआ है. बाइक में सवार 3 युवक फरसगांव के मोदे गांव से केशकाल के इरागांव की तरफ जा रहे थे. इनमें इरागांव के रहने वाला बाइक चालक युवक विनय पांडे (26) बहन के घर राखी बंधवाने जा रहा था. इसी बीच रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई. दूसरी बाइक में महिला और एक युवक सवार थे. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है.
मार्ग से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी धनोरा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जवान मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घायलों और तीनों मृतकों को पुलिस वाहन से ही जिला केशकाल के अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि एक घायल युवक की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें कोंडागांव जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी की जा रही है. खबर लिखे जाने तक घायलों समेत मृतकों के नामों की जानकारी नहीं मिल पाई.
ट्रक और कार में टक्कर से एक की मौत
कोंडागांव जिले के केशकाल ब्लॉक में एक और हादसा हुआ है, जिसमें एक की मौत हुई है. नेशनल हाईवे में ट्रक और इनोवा कार की टक्कर में इनोवा में सवार एक युवक की मौत हुई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक