सुशील खरे, रतलाम। एमपी के रतलाम जिले के तहसील बाजना में हेल्थ सिस्टम ऐन वक्त पर फेल साबित हुआ है। गांव से डिलीवरी के एक महिला पहुंची तो उप स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका हुआ था, फिर क्या था केंद्र के बाहर ही ग्रामीण महिलाओं की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया।

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वारयल वीडियो ने फिर एकबार लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।
जानकारी के अनुसार रतलाम जिले की तहसील बाजना के पास कुंदनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगे होने से बच्चे का जन्म उप स्वास्थ्य केंद्र के बाहर करवाया गया। वीडियो मप्र के रतलाम का है जो जिले के स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रदेश की एक तश्वीर बयां कर रही है। इस वीडियो में ग्रामीण महिला का प्रसव कुछ महिलाएं उप स्वास्थ्य केंद्र के बाहर गीले और गंदे फर्श पर करवा रही है।

जिससे बच्चे और उसकी मां को इंफेक्शन का खतरा सहित उनकी जान भी जा सकती थी। वीडियो वायरल होने के पश्चात एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई है। मामला गांव कुंदनपुर स्वास्थ्य केंद्र का है जहां कुंदनपुर के पास गांव बाकी की एक महिला लक्ष्मी डोडियार पिता महावीर डिलीवरी के लिए पहुंची पर उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा था। अधिक दर्द होने पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर उस महिला की डिलीवरी करवाई।

कमजोर दिलवाले न देखें ये VIDEO: महिला को सांड ने सींग में फंसाकर 3 से 4 फीट ऊपर उछाला, पटककर घसीटा, हाथ-कमर की हड्डी टूटी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus