![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान नदी में नहा रहे 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई है. सभी शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. मृतक सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, कांडपकड़ गांव निवासी अशर्फी साह के घर कुछ दिन पूर्व एक वृद्ध महिला का निधन हुआ था. इस निधन को लेकर शुक्रवार को श्राद्ध कार्यक्रम होना था, जिसमें परिवार के लोग पास के झरही नदी में स्नान करने गए थे.
बताया जाता है कि नहाने के दौरान दो लोग पानी की तेज बहाव में चले गए और बहने लगे. बाकी लोग भी उन्हें बचाने के चक्कर में तेज बहाव में गए और डूबने लगे. यह देखकर किनारे खड़े लोगों ने शोर मचाया, तब स्थानीय लोग दौड़े. पूरी घटना बिहार के सीवान जिले के असांव थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/5-people-in-yavatmal-jumped-in-waterfall-four-drowned-in-bhandara_730X365.jpg?w=1024)
असांव के थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि, स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी 5 लोगों के शव नदी से निकाल लिए गए हैं. मृतकों की पहचान श्रीराम साह के पुत्र अजय साह, विजय साह, और विशाल, जयचंद साह का पुत्र रितेश और बलिराम साह के पुत्र विकास के रूप में की गई है. पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक