मेरठ. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को मेरठ में हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर वह शहीद स्मारक से तिरंगा बाइक रैली रवाना करेंगे. जेपी नड्डा शाम 5.15 बजे शहीद स्मारक पहुंचेंगे. कार्यक्रम के बाद 5.50 बजे दिल्ली रवाना होंगे. यूपी सरकार के कई मंत्री भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे.
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भाजपा की ओर से अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा. कार्यक्रम की सूचना आने के बाद भाजपा पदाधिकारी, सांसद, मंत्री, विधायक तैयारियों में जुट गए हैं. भाजपा नेताओं के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली से शाम चार बजे एक्सप्रेसवे से काशी टोल प्लाजा पहुंचेंगे. वहां ऊर्जा राज्यमंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष वहां से शहीद स्मारक पहुंचेंगे. अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शाम पांच बजे तिरंगा बाइक रैली को रवाना करेंगे. रैली में करीब पांच हजार बाइक शामिल रहेंगी.
भाजपा की तिरंगा बाइक रैली शहीद स्मारक से प्रारंभ होकर दिल्ली रोड रोडवेज होते हुए बेगमपुल चौपला, बच्चा पार्क चौपला होते हुए फिल्मीस्तान होते हुए छतरी वाला पीर पर पहुंचेगी. वहां से घंटाघर, डीएन चौपला होते हुए इसका समापन मेट्रो प्लाजा के सामने अंबेडकर मूर्ति पर होगा. रैली कार्यक्रम के संयोजक महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, रैली के संयोजक कमल दत्त शर्मा, जिला महामंत्री भवर सिंह तोमर रहेंगे। रैली के सह संयोजक महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुर कुशवाहा रहेंगे.