रैसलिंग जगत में करीब एक दशक तक भारत का नाम ऊंचा करते आ रहे द ग्रेट खली एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह मीडिया फोटोग्राफर्स के सामने आने के बाद रोते हुए दिखाए दे रहे हैं. खली के आंखों से जब आंसू निकलने लगते हैं तो वह एक कमरे की ओर चले जाते हैं और उनका एक हाथ गालों पर होता है-माने जैसे वह अपना चेहरा पोंछ रहे हो.
पूर्व WWE स्टार को नीली स्लीवलेस हुडी टी-शर्ट में देखा गया था और वह अपने जिम जाने के लिए पहुंचे थे.
वे अचानक फूट-फूट कर क्यूं रो पड़े वीडियो इसके पीछे की वजह पत्रकारों का सवाल था. द ग्रेट खली से उनके जन्मदिन के लिए उनकी योजनाओं के बारे में सवाल पूछा गया. अगले ही पल डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर पूरी तरह से परेशान हो गया और यहां तक कि अपनी आंखों को रगड़ने लगा, उनसे आंसू छलक पड़े थे. फैंस के अंदर खली को लेकर खलबली मची है, जो सोच रहे हैं कि आखिर क्यों कैमरों के सामने रेसलर अचानक फूट-फूट कर क्यूं रो पड़े.