प्रतीक चौहान. रायपुर. गोंदिया की एक युवती से डेरा कार्यक्रम में मुलाकात के बाद दोस्ती और फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी निखिल कुकरेजा के खिलाफ टिकरापारा पुलिस ने 376 और 376 (2)(एन) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक दोनो के बीच रायपुर के विभिन्न होटलों में संबंध बने है. इतना ही नहीं दोनो न्यू ईयर मनाने विशाखापट्नम भी गए. लेकिन वहां भी आरोपी ने पीड़िता के बिना सहमति के उसके साथ दुष्कर्म किया. लेकिन अब युवक के शादी न करने से परेशान पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की रिपोर्ट कर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक दोनो एक ही समाज के है.
इधर राखी से एक दिन पहले नाबालिग लड़की, लड़के के साथ गई… किडनैपिंग का मामला दर्ज
वहीं सिविल लाइन थानाक्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के लड़के के साथ जाने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक लड़का-लड़की दोनो एक दूसरे को जानते है और इसकी जानकारी परिजनों को भी है. लेकिन राखी से ठीक दो दिन पहले दोनो कही चले गए. जिसके बाद आरोपी लड़के के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया है.