#Har Ghar Tiranga : नेहा केशरवानी, रायपुर. हर घर तिरंगा अभियान (har ghar tiranga) के बाद से पूरे शहर में देश भक्ति की अलग ही रौनक देखने को मिल रही है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के साथ आज तिरंगा यात्रा निकाली गई. रायपुर के 8 से 10 स्कूल के 3000 बच्चों ने इस यात्रा में हिस्सा लिया. इनमें जे आर दानी स्कूल के बच्चें, पीजी उमाठे स्कूल और सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे भी शामिल हूए. जिन बच्चों ने जिन पीढ़ियों ने देश की स्वंत्रता नहीं देखी, देश की स्वंत्रता में जिन महापुरुषों का योगदान नहीं देखा, उन बच्चों को इस बात से अवगत कराने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा मरीन ड्राइव से शास्त्री चौक तक निकाली गई. जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया. रास्ते भर बच्चों ने पूरे जोश के साथ देशभक्ति के नारे भी लगाए. आज पूरा शहर तिरंगामय नजर आया.
बच्चों में देशभक्ति जागृत करना है उद्देश्य- बृजमोहन
इस दौरान विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि तिरंगा यात्रा का ये संदेश है कि हम जिए, देश के लिए काम करें, आजादी का 75वां महोत्सव हम सबको इस बात का संकल्प देता है कि आजादी के दीवानों ने देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया, आजाद भारत में हमको कुर्बान करने की जरूरत नहीं है. देश के लिए जीने की जरूरत है और देशभक्ति की भावना राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने बच्चों के मन में स्कूल के समय में ही यह भावना जागृत होगी तो आने वाले समय में वह देश के लिए सब कुछ करेगा. इसलिए बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकल रही है. बृजमोहन अग्रवाल ने आवाहन भी किया कि आज कल और परसों लोग अपने घरों में तिरंगा फहराएं.
देश में उत्साह का माहौल- सुनील सोनी
वहीं तिरंगा यात्रा में शामिल रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर पूरे देश के अंदर एक जुनून है, एक उत्साह है और सब ने हिंदुस्तान की जनता ने ठाना है कि हर घर मं तिरंगा लहराना है. आज रायपुर की जनता ने भी ठाना है हर घर तिरंगा लहराना है. हम संकल्प लें कि हम देश के लिए जिएंगे, देश के लिए मरेंगे. प्रधानमंत्री के नए भारत, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी भारत के हम सहयोगी बनेंगे. सबको बहुत-बहुत बधाई.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें : आजादी गौरव यात्रा के माध्यम से देश के स्वतंत्रता सेनानियों और वीर जवानों की गाथा को जन-जन तक पहुंचा रहे विकास उपाध्याय
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक