रायपुर. छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया शनिवार को रायपुर पहुंचे. वे 15 अगस्त को आजादी गौरव पदयात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस नेताओं से भेंट-मुलाकात करेंगे. रायपुर पहुंचते ही पीएल पुनिया ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के अंदर अंतर्कलह की स्थिति है. इसके चलते 4 साल में 4 अध्यक्ष बदले गए. कांग्रेस में सब कुछ ठीक चल रहा है. बदलाव की कोई जरूरत नहीं है.

भाजपा में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पुनिया ने कहा, 4 साल में 4 अध्यक्ष भाजपा में बदले गए. इससे पार्टी के अंदर अंतर्कलह की स्थिति को समझ सकते हैं. संगठन में बदलाव से कुछ नहीं होगा, वे घर बैठे चुनाव जीतने की तैयारी करते रहे. कांग्रेस जमीन पर जाकर काम करती है.

पीएल पुनिया ने कांग्रेस में बदलाव के सवाल पर कहा, कांग्रेस पार्टी में किसी तरह की कोई बदलाव की जरूरत नहीं है.कांग्रेस पार्टी में सब कुछ ठीक चल रहा है. सत्ता और संगठन में तालमेल है, कांग्रेस इसलिए लगातार चुनाव जीत रही. उपचुनाव, निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव सब में कांग्रेस जीती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक