नेहा केशरवानी, रायपुर. रायपुर पश्चिम विधानसभा में पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में रविवार को बाइक तिरंगा यात्रा निकाली गई. दीनदयाल ऑडिटोरियम से निकली इस यात्रा में बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान सभी केसरिया पगड़ी और हाथ में तिरंगा लिए बाइक रैली में शामिल हुए.
राजेश मूणत ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता और जनता ने मिलकर तिरंगा यात्रा आयोजित की है. हम सब मिलकर के प्रधानमंत्री के आवाहन पर आज संपूर्ण देश इस तिरंगे अभियान पर लगा है. घर-घर तिरंगा फहराया जा रहा है और इस अभियान के माध्यम से लोगों को जाति वर्ग से ऊपर उठकर के सोचना चाहिये, यह देश मेरा है, समाज मेरा है, इसकी सेवा का संकल्प लेकर के आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह हुजूम उमड़ा है.
मूणत ने कहा कि ये कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है, यह भारत माता की शक्ति का प्रदर्शन है. तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहे ना रहे हम सब भारत माता के पुत्र हैं, यह धरती हमारी माता है, इसकी सेवा का संकल्प ले करके यह हुजूम उमड़ा है, भारत को वापस सोने की चिड़िया बनाना है, यह इस बात का प्रतीक है यहां के कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
पूरा भारत एक है ये भाजपा का संदेश- मूणत
कांग्रेस की साइकिल तिरंगा यात्रा और बीजेपी की बाइक तिरंगा यात्रा के सवाल पर मूणत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मुबारक हो. देश की आजादी में हजारों लोगों ने अपने बलिदान दिए हैं, खाली गांधी परिवार ने बलिदान नहीं दिया. मूणत ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता लोग यह कह रहे हैं तो यह भारत माता हिंदुस्तान की जय, भारत माता की जय क्यो नहीं बोलते. वह तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी जिंदाबाद बोलते हैं. कल तक तो कांग्रेस पार्टी तिरंगा को लेकर के राजनीति करती थी, आज मोदी जी इन तरंगों को घर घर पहुंचा रहे हैं, यही भारतीय जनता पार्टी का संदेश है पूरा भारत एक है.
इसे भी पढ़ें : आजादी गौरव यात्रा : पीएल पुनिया और विकास उपाध्याय ने निकाली साइकिल रैली, स्वतंत्रता के बाद हुए बदलावों को लोगों तक पहुंचा रहे कांग्रेसी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक