शहर में इन दिनों बड़े पैमाने पर देह व्यापार का धंधा खुलेआम चल रहा है. हाल के दिनों में ही पुलिस ने कई जगहों पर दबिश देकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया था. इसके बावजूद भी इसे चलाने वाले कारोबारी धड़ल्ले से देह व्यापार चला रहे हैं. पुलिस ने एक बार फिर से कपड़ा गोदाम की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है.
बता दें कि मुजफ्फरपुर में बीच शहर एक मकान में कपड़ा गोदाम की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने मौके से चार युवकों और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि लड़कियों को लाकर यहां देर रात तक शराब के नशे में गलत काम कराया जाता था. आए दिन युवतियों और अन्य लोगों के आने-जाने से स्थानीय लोग परेशान थे. मोहल्ले के लोगों ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी तो पूरे रैकेट का भंडाफोड़ हो गया.
इसे भी पढ़ें – SEX रैकेट का पर्दाफाश : स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, ग्राहक बनकर पुलिस ने मारा छापा, मालिक समेत कई युवतियां गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई ब्रह्मपुरा थाना इलाके की पंवरिया टोला गली के एक मकान में हुई. सेक्स रैकेट चलाए जाने का आरोप लगाकर शुक्रवार शाम मोहल्लेवासियों ने हंगामा कर दिया. मकान से औराई के चार युवकों और मिठनपुरा थाना क्षेत्र की दो युवतियों को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर एक बोतल शराब और कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले. हंगामे की सूचना पर ब्रह्मपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस चारों युवक और दोनों युवतियों को भीड़ से बचाकर थाने लाई. इनसे पूछताछ चल रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक