महासमुंद. पूरा देश आजादी का 75वीं अमृत महोत्सव मना रहा है. इसी क्रम में पुलिस वालों की एक शानदार तस्वीर सामने आई है. जहां पुलिसकर्मियों ने दृष्टि बाधित और श्रवन बाधित बच्चों के साथ मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया. जिससे हर तरफ पुलिस वालों की तारीफ की जा रही है.

सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक के नेतृत्व में उड़ान दृष्टि और श्रवन बाधित आवासीय विद्यालय में पहुंचकर सरायपाली थाना की टीम ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया. इतना ही पुलिस कर्मियो ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया. पुलिस कर्मियों के इस पहल को देखकर हर तरफ इनकी तारीफ की जा रही है.