नेहा केशरवानी, रायपुर. 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशभर में ध्वजारोहण किया गया. इसी कड़ी में विधानसभा परिसर में भी तिरंगा फहराया गया. विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने परिसर में ध्वजारोहण किया. इसके बाद उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का सचिवालय के कर्मचारियों अधिकारियों के नाम संदेश का वाचन किया.

विधानसभा सचिव ने कहा कि मैं अध्यक्ष महोदय की ओर से सभी प्रदेशवासियों की तरक्की, खुशहाली और सर्वांगिण विकास के लिए उनकी तरफ से उनकी भावनाएं व्यक्त करता हूं. महंत ने प्रेषित अपने संदेश में कहा कि आज यह पुनीत दिवस हमारे असंख्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण करने, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेने और हमें देशवासियों के लिए आत्म अवलोकन का दिवस है. हमें यह विचार करना चाहिए कि हम अपने राष्ट्रीय दायित्व की पूर्ति के प्रति कितने सजग और समर्पित हैं. स्वतंत्रता दिवस का यह पर्व इसलिए भी और अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि आज 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो गए हैं. आज आजादी की हीरक जयंती को हम सब अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं.

भाजपा कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण

इसके अलावा प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान संगठन मंत्री अजय जामवाल, पवन साय, गौरीशंकर अग्रवाल, छगन मुंदरा और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. ध्वजारोहण के बाद बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं तिरंगा यात्रा निकाली.

अरुण साव ने दी बधाई

अरुण साव ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के साथ आजादी का महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है. आज देश के हर घर में तिरंगा लहरा रहा है और लोग देशभक्ति से जुड़कर उन वीर बलिदानीयों का स्मरण कर रहे हैं जिनकी त्याग, तपस्या और बलिदान से इस देश को आजादी मिली है. आज जो देशभक्ति का ज्वार है, समृद्धशाली भारत के रूप में सामने आएगा. मैं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.

भारतीय जनता पार्टी भारत माता की जय का नारा देकर यहां तक आई है. भारतीय जनता पार्टी देश को मजबूत करने का काम करती है. देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. पिछले 8 वर्षों में दुनिया में जिस प्रकार से भारत का मान-सम्मान और गौरव बढ़ा है, यह बताता है कि भारतीय जनता पार्टी के हाथों में देश सुरक्षित है और भारत भारतीय जनता पार्टी के हाथों में ही आगे बढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ें : ‘जैकेट में लाल गुलाब, दिल में नेहरू’… मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फहराया तिरंगा