कवर्धा. जिले में निवास विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज के राज्य एवं नवनिर्वाचित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को बैठक हुई. बैगा समाज की यह बैठक ऐतिहासिक तथा पुरात्तत्व महत्व के स्थल बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम बकेला में आयोजित की गई. बैठक में समाज के पदाधिकारियों द्वारा समाज हित में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए. आदिम जाति बैगा समाज छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी कराया गया. सामाजिक सचिव द्वारा समाज के हित में गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

बता दें कि, बैठक में सर्वसम्मति से यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि 16 अगस्त 2022 को कवर्धा जिला कबीरधाम में प्रदेश अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी का किसी भी प्रकार का कोई चुनाव नहीं होगा. चुनाव संबंध में सोशल मीडिया में जारी संदेश या पोस्ट पूर्णता असत्य और निराधार है. समाज को तोड़ने, कमजोर करने का षडयंत्र और साजिश है. अभी कोई चुनाव नहीं हो रहा है. जो चुनाव हो गया है, उसका आज शपथ ग्रहण किया गया है.

बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष इतवारी राम मछिया ने बैठक को संबोधित करते हुए आजादी के 75वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी. उन्होंने समाज के जिला स्तरीय सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाजिक हित में कार्य करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि, बैगा समाज अन्य विशेष विशेष पिछड़ी जनजातियों में आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक रूप से बहुत पीछे है. हालांकि कुछ वर्षों से विशेष पिछड़ी बैगा जनजातियों में शिक्षा के प्रति जागरुकता देखी जा रही है, यह किसी भी समाज के विकास के लिए अच्छा सन्देश माना जा सकता है. लेकिन फिर भी हम लोग विकास के मुख्यधारा से सदियों दूर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बैगा समाज के सभी युवा साथियों,समाज के वरिष्ठ जनों को तथा समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को एकजुट तथा सजग रहने की जरूरत है.

बैठक में बताया गया कि, आदिम जाति बैगा समाज छत्तीसगढ़ का संगठन राज्य के 7 जिलों कबीरधाम, मुंगेली, राजनांदगांव, बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरिया एवं मनेन्द्रगढ़ में विस्तारित हैं. जिसका वर्तमान नेतृत्व ईतवारी राम मछिया बैगा प्रदेश अध्यक्ष कर रहे हैं, जो हमारे सर्वमान्य नेता हैं. जिनकी अगुवाई में ही समाज चल रहा है. आगे भी समाज इन्हीं की अगुवाई में चलेगा. छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के ग्राम प्रमुख, ब्लॉक प्रमुख, जिला प्रमुख और प्रदेश पदाधिकारी के द्वारा लिखित चुनाव के आधार पर समाज के नियम अनुसार विधिवत चुनाव से प्रदेश अध्यक्ष ईतवारी राम मछिया बैगा को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी जो आज भी जारी है.

पदाधिकारी सूची

  1. प्रदेश अध्यक्ष – ईतवारी राम मछिया बैगा प्रदेश अध्यक्ष निवासी ग्राम अमनिया जिला कबीरधाम
  2. प्रदेश उपाध्यक्ष – आदेश बैगा गौरेला पेंड्रा मरवाही, टिकलू बैगा राजनांदगांव, समरो बाई बैगा मुंगेली, दसमी बाई बैगा कबीरधाम, हीरा लाल बैगा कोरिया, रामप्रसाद बैगा मनेन्द्रगढ़
  3. संरक्षक – मंडल बैगा बिलासपुर
  4. कोषाध्यक्ष – केशव बैगा कबीरधाम
  5. प्रदेश सचिव – कृष्णा बैगा कबीरधाम
  6. सह सचिव – डोमार बैगा मुंगेली
  7. सदस्य – बिहारी बैगा कबीरधाम, लमान सिंह बैगा कबीरधाम, सोनालाल बैगा कबीरधाम,
  8. मिडिया प्रभारी – प्रीतम बैगा मुंगेली

वर्तमान कबीरधाम जिला पदाधिकारी
जिला अध्यक्ष तुलसी राम सुरखिया
उपाध्यक्ष – सेमलाल पडिया
सचिव – तिजल मडिया
कोषाध्यक्ष – सुकलाल कुसरिया
संरक्षक – भड्डू सिंह सरडीया
समाज प्रमुख – कृष्णा उफडीया, प्यारे चिखलिया
सभी अभी कार्यरत हैं आगे भी ईतवारी बैगा के मार्गदर्शन में जारी रहेगा.